नगर परिषद जालोर के वार्ड सं. 35 से 37 तक के लिए आयोजित हुआ शिविर
जालोर 14 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने व उनके संबंधित प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारित कर उन्हें राहत प्रदान करने के लिए जिले के शहरी निकायों में 17 अक्टूबर, 2025 तक शहरी सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
नगर परिषद जालोर के आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 35 से 37 तक के लिए नगर परिषद सभागार जालोर में शहरी सेवा शिविर का आयेजन हुआ जिसमें आबादी भूमि नियमन, कृषि भूमि नियमन, भवन निर्माण स्वीकृतियाँ, नामान्तरण, उप विभाजन प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन इत्यादि से संबंधित आवेदन पत्र किए गए। शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।
15 व 16 अक्टूबर को नगर परिषद जालोर के वार्ड सं. 38 से 40 तक के लिए होगा शिविर
नगर परिषद जालोर के वार्ड संख्या 38 से 40 तक के लिए 15 व 16 अक्टूबर को नगर परिषद सभागार जालोर में शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें नागरिकों के विभिन्न कार्य करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
जिले में 16 अक्टूबर को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
जिले में गांवों को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक और सशक्त बनाने तथा जनसहभागिता, सरकारी सेवाओं की सीधी पहुंच और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों तक पहुँचाने के उद्देश्य से 17 सितम्बर से ग्राम पंचायतवार ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 16 अक्टूबर, गुरूवार को जालोर तहसील की नरसाणा व डांगरा, आहोर तहसील की गुडा बालोतान व उम्मेदपुर, सायला तहसील की रेवतड़ा व जालमपुरा, जसवंतपुरा तहसील की तवाव व तातोल, रानीवाड़ा तहसील की आजोदर व जोडवास, सांचौर तहसील की लाछीवाड व राजीव नगर एवं चितलवाना तहसील की दूठवा व टांपी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

