चिकित्सा अधिकारियों / CHO/ANM की बैठक हुई आयोजित

आशान्वित ब्लॉक की प्रगति को लेकर चर्चा

आहोर, 15 अक्टूबर 2025 – आशान्वित ब्लॉक की स्वास्थ्य प्रगति सुनिश्चित करने हेतु आज खंड मुख्यालय आहोर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पंचायत समिति मीटिंग हॉल में डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र हमठानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में खंड के समस्त चिकित्सा अधिकारी, CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) एवं ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ) उपस्थित रहे।

इस दौरान आशान्वित ब्लॉक के फेलो श्री तरुण जी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख इंडिकेटर जैसे NCD (गैर-संक्रामक रोग), टीबी नियंत्रण और ANC (गर्भवती महिलाओं की देखभाल) पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि आगामी दिनों में निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें। साथ ही, फील्ड लेवल पर नियमित निगरानी और फॉलोअप सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

डॉ. हमथानी ने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए टीम भावना से कार्य करें।