स्वामित्व कार्ड पाकर खिला मनाराम का चेहरा

आहोर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित किए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के तहत गुरुवार को रानीवाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत जोड़वास में मनाराम पुत्र रामजीराम को मुख्यमंत्री स्वामित्व कार्ड योजना के तहत अपनी भूमि का वैधानिक अधिकार स्वामित्व कार्ड प्राप्त हुआ। कार्ड प्राप्त होने की खुशी में मनाराम ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं प्रशासन का आभार जताया।
इस अवसर पर रानीवाड़ा ब्लॉक विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई सहित राजस्व कार्मिक उपस्थित रहे।