बारिश में ख़राब हुई फसलों का सर्वे करवाने और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

आहोर । क्षेत्र के भाद्राजून मुख्यालय पर बारिश में ख़राब हुई फसलों का सर्वे करवाने और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों के साथ कांग्रेस नेत्री सरोज चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन सर्वे कार्य करवाने में लेटलतीफी बरती जा रही है। भाद्राजून क्षेत्र के अधिकांश गांवों में खेतों में बरसाती पानी भरा हुआ है। किसानों की फसलें तबाह हो गई है। कुछ किसान तो ऐसे हैं जिन्होंने कर्ज लेकर खेतों में फसले बोई थी लेकिन अब बड़े स्तर पर फसलों को नुकसान होने के बाद उनके हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
इस दौरान किसानों ने फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग की है