दीपावली महोत्सव को लेकर बाजारों में दिखी रौनक

◆ रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाए बाजार
सिरोही से रमेश टेलर की रिपोर्ट

दीपावली महोत्सव नजदीक आते ही सिरोही सहित आसपास के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। रंग-बिरंगी लाइटों और सजावटी सामान से सजे बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। घर की सजावट, रंगोली के रंग, पूजा की सामग्री, और पटाखों की खरीदारी के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं।

दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया है। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों से लेकर महिलाओं के श्रृंगार और घर सजावट की दुकानों तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। खास बात यह है कि इस बार बाजारों में ग्रीन पटाखों की मांग अधिक देखी जा रही है। बच्चे और उनके माता-पिता पटाखों की दुकानों पर जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

सड़कें, मंदिर और व्यापारिक प्रतिष्ठान दीपावली की तैयारियों में रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा रहे हैं। इस बार लोगों में चाइनीज सामान की जगह स्वदेशी उत्पादों को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर तैयार की गई लाइटें, दीये और सजावटी सामान अधिक पसंद किए जा रहे हैं।

मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की वैरायटी पेश की है, जो ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं।

बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग निडर होकर दीपावली की खरीदारी कर सकें।