जालोर। (सुरेश गर्ग रोडला) पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर मंगलवार को जिला पुलिस लाइन जालोर में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
एसपी इन्दौलिया ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, एएसपी महिला सेल कैलाश विश्नोई, वृताधिकारी गौतम जैन, कोतवाल अरविन्द कुमार सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने देश सेवा व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली, वृक्षारोपण किया और रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।

