जालेरा कलां में पांच दिवसीय मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


(टीकम पाल)
जालोर । रानीवाड़ा कस्बे के जालेरा कला में बुधवार को मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता की पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ !प्रतियोगिता में आसपास के गांवों से कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में के पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह इंदा ने टॉस कर किया। दीपावली अवकाश के दौरान आयोजित यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें क्षेत्र के मेघवाल समाज के युवा खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन मैच में चिमनगढ़ और सुपर क्रिकेट क्लब धामसीन के बीच हुआ जिसमें धामसीन विजेता रही ! अन्य मैच जिसमें जैतपुरा और सिंगावास के बीच जिसमें सिंगावास विजेता रहा ! बडगांव और रानीवाड़ा खुर्द में बडगांव विजेता रहा ! मेडक कल्ला और जाखड़ी में जाखड़ी विजेता रहा ! रोपसी और आदरवाडा में रोपसी विजेता रहा ! उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रद्धेय भिक्खू डॉ. नन्दवरों पञ्ञासिरी ( महासचिव, राजस्थान बौद्ध भिक्सुसंघ ) राघवेन्द्रसिंह देवड़ा ( प्रधान, रानीवाड़ा ) श्रीमती रमीला मेघवाल ( पूर्वं प्रधान, रानीवाड़ा ) भवानीसिंह इंदा ( पुलिस उपाधीक्षक, रानीवाड़ा ) कर्णसिंह देवड़ा , हमीराराम चौहान ( सेवानिवृत नायब तहसीलदार ) अशोक परमार (पीईईओ चनार) ,बाबुलाल सोलंकी ( ब्लाक अध्यक्ष, अजाक ) हेमाराम रांगी ( उपसरपंच, गांग ) सुश्री संगीता मेघवाल ( राष्ट्रीय खिलाड़ी, बागोड़ा ) पूनमा राम देवासी (पूर्व सरपंच) राजेश सोलंकी (ब्लॉक अध्यक्ष, शिक्षक संघ ) सहित कमेटी के सदस्य व विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे !