रानीवाड़ा । कस्बे के निकटतम स्थित ग्राम जालेरा कलां में मेघवाल समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के दुसरे दिन मुख्य अतिथि रानीवाड़ा पुर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने भी शिरकत की ।
पुर्व विधायक देवल ने प्रतियोगिता के आयोजकों एवं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। विभिन्न खेलों के खेलने से हमारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सेहत में सुधार होता है। इस प्रकार के खेलों के आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलता है बल्कि खेल में भाग लेने से शारीरिक, मानसिक व व्यक्तित्व का भी विकास होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें । कार्यक्रम में अतिथि आजोदर सरपंच विकास कुमार सोलंकी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सौहार्द और स्वस्थ वातावरण बनाने का माध्यम है और तन मन को भी स्वस्थ रखते हैं।
इस दौरान भाजपा नेता रमेश देवासी, आंजोदर सरपंच विकास कुमार सोलंकी, अरविंद कुमार चौधरी, एडवोकेट ललीत गोयल, कुंडा पुर्व सरपंच प्रकाश कुमार वाणिका, नर्सिंग आफिसर्स डॉ दशरथ कुमार गुलशन , समाजसेवी सुरेश रोहीण हिरपूरा, श्रवण कुमार सोलंकी आदरवाडा़ , व्याख्याता जितेन्द्र कुमार परमार, अध्यापक नटवर लाल जोडवास, महेन्द्र कुमार रूपावटी, राजेश रोहीण हिरपूरा,रमण लाल सोलंकी, सुखदेव सोलंकी, प्रेम कुमार परमार कमेटी सदस्य सहित काफी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन भी मौजूद थे !

