◆ आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की शिरकत
आहोर । विधानसभा क्षेत्र के गांव मेडा उपरला में देवासी समाज द्वारा आयोजित अठारह पट्टी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज एक गरिमामय समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
विधायक राजपुरोहित ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देने का यह प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित प्रबुद्धजनों, आयोजकों एवं खिलाड़ियों से संवाद किया और समाज में शिक्षा, खेल एवं सामाजिक एकजुटता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज के युवा अगर खेल और शिक्षा दोनों में संतुलन बनाए रखें, तो वे भविष्य में समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्रजी देवासी, भजन सम्राट जोगभारती देवकी, पन्नेसिंह, बाबूसिंह, रायमल,जगताराम, नाथूसिंह, नवाराम, बिजलजी देवासी, भगाराम, शंकरजी, प्रकाशजी, भूदाराम, वीरकाराम, अजाराम, जुझारामजी सहित देवासी समाज के अनेक गणमान्यजन, वरिष्ठजन, युवा और प्रतिभागी खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक राजपुरोहित ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन ग्रामीण युवाओं को सही दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक उत्साह, जयघोष और खिलाड़ियों की ऊर्जा से भरे माहौल में हुआ। पूरे आयोजन के दौरान गांव में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला।

