◆ कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एएसपी के निर्देशन में बनी विशेष टीम को मिली सफलता
जालोर । शहर के थर्ड फेस में मारपीट करने व आमजन में दहशत फैलाने के उद्देश्य से स्कॉर्पियो वाहन को बोलेरो केम्पर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा के निर्देशन में चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत, वृताधिकारी गौतम जैन के सुपरविजन में, थानाधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की।
16 अक्टूबर को थर्ड फेस स्थित जंभेश्वर होटल के सामने प्रार्थी जितेन्द्र कुमार माली की स्कॉर्पियो को बोलेरो केम्पर से टक्कर मार दहशत फैलाने का मामला दर्ज हुआ था। रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अम्बु सिंह (32) निवासी पीपरली, जिला जोधपुर को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
आगे की कार्रवाई में टीम ने रूपेन्द्र सिंह (25) निवासी सामूजा, आहोर व पवन किरडोलिया (24) निवासी मोडी भीखा, नागौर को 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।

