खण्डेलवाल समाज दीपावली स्नेह मिलन हर्षौल्लास से संपन्न, सेवा संघ के प्रयासों को सराहा
सिरोही – (रमेश टेलर)सेवा संघ सिरोही के तत्वावधान में सिरोही समाज का चतुर्थ दीपावली स्नेह मिलन समारोह हर्षौल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों परिवारों ने सहभागिता करते हुए सामाजिक एकता, सौहार्द और समरसता का संदेश दिया।
खण्डेलवाल सेवा संघ के लोकेश खण्डेलवाल के अनुसार मुख्यालय स्थित नीझी गार्डन में दीपोत्सव के मौके पर खंडेलवाल परिवारों द्वारा प्रस्तुत संस्कृतिक रंगों और स्नेह की महक से आच्छादित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेल प्रतियोगिताओं ने पूरे वातावरण को रंगीन बना दिया। बच्चों, युवाओं और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और मनोरंजक खेलों ने उपस्थित जनसमूह को खूब आनंदित किया। सामाजिक संस्कृति को सुदृढ़ करने के भावों से आयोजित एकता के पर्व पर सेवा संघ की ओर से आयोजन के सहयोगीयो का पारंपरिक स्वागत अभिनंदन किया गया। भामाशाहों को समाज सेवा में दिए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित करते हुए सेवा संघ संयोजक ओमप्रकाश मेहरवाल ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
खण्डेलवाल समाज नवपरगना महासंघ अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नाटाणी ने सेवा संघ के टीम वर्क और समाज क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया। सेवा संघ के प्रतिनिधि लोकेश खंडेलवाल ने स्वागत संबोधन में समाज की एकता, समरसता और विकास पर विस्तृत विचार रखे। उन्होंने कहा कि “खंडेलवाल समाज सिरोही सदैव एक परिवार की तरह है, और इसी भावना के साथ समाज सेवा, सहकार और पारस्परिक सहयोग की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।” समारोह में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
भामाशाहो का किया सम्मान
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चंद्रकांत खुटेटा एवं लोकेश खंडेलवाल ने आगामी वर्ष 2026 के आयोजन की रूपरेखा बताकर लाभार्थियों के नाम आमंत्रित किए। आयोजन में सहयोगी लाभार्थी परिवारों रामलाल नाटाणी, जितेंद्र कायथवाल, सूरजमल कायथवाल, लोकेश एम खूंटेटा, सुमित्रादेवी, मांगीलाल नाटानी, जगदीश मेहरवाल, हेमंत कायथवाल, नारायण कूलवाल, मोहनलाल नाटाणी, अंबालाल, पुरुषोत्तम, रूपचंद, प्रकाश कायथवाल,राजेश,जगदीश आदि परिवारों का अभिनंदन किया गया।। कार्यक्रम के अंत में समाज के उपस्थित परिवारों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा सामूहिक भोज के साथ समारोह का समापन हुआ।
आयोजन को सफल बनाने पर सेवा संघ टीम को दी बधाई
खंडेलवाल सेवा संघ के रोशन कूलवाल, गोपीकिशन कायथवाल, इंद्रमल कायथवाल, हरीश नाटाणी, दीपक नाटाणी, राहुल कुमार, हितेश कूलवाल, दिनेश खुटेटा, जितेंद्र खुटेटा, प्रेमप्रकाश खंडेलवाल, दीपकुल कायथवाल, जितेश खंडेलवाल, भावेश कायथवाल सहित समस्त सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।। समाज बंधुओ ने आयोजन की मुक्त कंठ से सरहाना कर बधाई दी।

