मेघवाल प्रीमियर लीग -3 का समापन, बड़गांव विजेता:5 दिनों तक चली क्रिकेट प्रतियोगिता, 32 टीमों ने लिया भाग

रानीवाड़ा विधायक देवासी ने 18 लाख रुपए की घोषणा

रानीवाड़ा (टीकम पाल) – कस्बे के निकटतम स्थित ग्राम जालेरा कलां में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गणेश नाथ महाराज व विशिष्ट अतिथि रानीवाड़ा पुर्व प्रधान रमिला मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे ! क्रिकेट प्रतियोगिता एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र कुमार परमार ने बताया कि उक्त क्रिकेट पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भामाशाहों और समाजसेवियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़गांव और जाखडी़ के बीच खेला गया, जिसमें बड़गांव विजेता व जाखडी़ उपविजेता बनी ! विजेता टीम को 21000 रूपए व उपविजेता टीम को 11000 रुपए राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस दौरान समाजबंधुओं का दीपावली स्नेह मिलन भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय और प्रवासी मेघवाल समाजबंधु शामिल हुए। खेल मैदान में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की ! कार्यक्रम में निर्माणधीन मेघवाल समाज बालिका छात्रावास रानीवाड़ा में सहयोग के रूप में 10 लाख रुपए, 5 लाख कम्प्यूटर सामग्री, 3 लाख रुपए क्रिकेट एसोसिएशन सामग्री हेतु रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने घोषणा की गई ! इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वरदा राम माली,आजोदर सरपंच विकास कुमार सोलंकी, असिस्टेंट प्रोफेसर मथुरा राम पराडिंया, अर्जुन लाल सोलंकी, छगना राम मेघवाल, वीरा राम वाघेला, डॉ दशरथ कुमार गुलशन, एडवोकेट गणेश देवासी, हमीरा राम, हेमा राम रांगी,गोवा राम जाखडी़,बाबू लाल सोलंकी, गोविन्द पराडिया , कृष्ण चौहान सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य आमजन भी मौजूद थे !