विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने तख़तगढ़ में जल संसाधन विभाग की बैठक लेकर किया नहरों का निरीक्षण

तख़तगढ़/ आहोर । विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को तख़तगढ़ में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जवाई नहर की पहली पाण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक राजपुरोहित ने हेड से लेकर टेल तक समुचित रूप से पानी पहुंचाने के लिए जोड़ा माइनर एवं चाँदराई माइनर नहर का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों में निर्धारित गेज को नियमित रूप से मेंटेन रखा जाए ताकि पानी का प्रवाह सभी खेतों तक समान रूप से पहुंचे।

विधायक राजपुरोहित ने कहा कि जवाई नहर से सिंचाई क्षेत्र के प्रत्येक किसान के खेत तक पानी पहुंचना प्राथमिकता है। कमांड क्षेत्र के किसी भी किसान को सिंचाई से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए विभागीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर किसान नेता ईश्वरसिंह थुंबा, लादूसिंह बालोत, अमृतजी देवासी, सालुडाराम सहित जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
विधायक राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए हर संभव कदम उठा रही है और जवाई नहर के माध्यम से समय पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

error: Content is protected !!