जालौर । जिला कांग्रेस कमेटी जालोर द्वारा कलेक्टर कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट पर केस चलाने से इन्कार करने, नरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाया जाना, रोजगार गारंटी के विनाश एवं केन्द्र सरकार का जिम्मेदारी से पीछे हटना जैसे मुद्दों पर विरोध करने के लिए प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमीला मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, आहोर प्रत्याशी सरोज चौधरी, प्रदेश महासचिव उमसिंह चांदराई, नैनसिंह राजपुरोहित, शाहजाद अली सैय्यद, सवाराम पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जाकिर रंगरेज, अनुसूचित जाति के खसाराम परीहार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंवर, कामिनी शर्मा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जन अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली कोर्ट ने नेशनल हेरॉल्ड मामले में ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट पर केस चलाने से इंकार किया, वो स्वागत योग्य हैं। जिस तरह सरकार के खिलाफ बोलने वाले नेताओं, अधिकारीयों को ईडी, सीबीआई द्वारा डराया धमकाया जाता हैं, आज के फैसले से मोदी सरकार की पोल खुल गई हैं। पाराशर ने कहा उनकी तानाशाही चलने वाली नहीं हैं उन्होनें महात्मा गांधी नरेगा को कमजोर करने, कांग्रेस सरकार के वक्त स्वीकृत विकास कार्यों का रोकना, उदघाटन शिलान्यास पट्टीकाओं को तोडना या हटाने के मामले में सरकार को आगाह किया कि ये परम्परा अच्छी नहीं हैं सरकार बदलती रहती हैं। जवाई नदी पुनर्जीवित करने और माही नदी वाले मामले में प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के वादों की धज्जीयों उड़ा दी हैं। राज्य सरकार 2 साल का जश्न मना रही हैं मगर जनता उनके भेजे गये विकास रथों का विरोध कर रही हैं।
जिलाध्यक्ष रमीला मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस बंद करने से केन्द्र सरकार की तानाशाही की पोल खोल दी हैं। उन्होनें कहा कि नरेगा को कमजोर करने से गरीब व जरुरतमंद लोगों को बहुत नुकसान होगा। हम नाम बदलने व इसे कमजोर करने के इस कदम का कडा विरोध करते हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव उमसिंह चांदराई, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सवाराम पटेल, आहोर प्रत्याशी सरोज चौधरी, महिला कांग्रेस की संतोष कवर, कामिनी शर्मा, खुशालसिंह राजपुरोहित, जुल्फीकार अली भुट्टो, खसाराम परिहार ने ईडी कार्यवाही पर कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए मनरेगा को कमजोर करने, जालोर के विकास कार्यों को रोकने, जवाई नदी पुनर्जीवित करने के वादों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इन सभी ने 2 वर्ष के भाजपा शासन के भृष्टाचार व विकास कार्यों को रोकने जैसे मामलों की कड़ी निंदा कर राज्य सरकार को चेतावनी दी।
उपस्थित कांग्रेस जनों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आहोर दौरे पर जिलाध्यक्ष रमीला मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, आहोर प्रत्याशी सरोज चौधरी, उमसिंह चांदराई, जिला प्रवक्ता योगेन्द्रसिंह कुम्पावत, ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह,महिला जिलाध्यक्ष संतोष कँवर, गीता श्री, शीला चौधरी, नारायण सिंह, पुखराज मेघवाल, जोगेंद्र सिंह सहित कांग्रेसजनों ने आहोर पहुँच कर मुख्यमंत्री को जालोर के विकास कार्यों को रोकने, सांचोर जिले के पुनः स्थापित करने, शुरु कार्यों को पुरा करने सहित जिले के मुद्दों और समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन देना चाहा। जिला प्रशासन को एक दिन पहले लिखित सूचना देने के बावजूद मुख्यमंत्री का कांग्रेस के प्रतिनिधी मण्डल से नहीं मिलना, उन्हें जबरन गिरफ्तार कर दूर भेजना विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास हैं, कांग्रेस उसकी कड़ी निंदा करती हैं। मुख्यमंत्री के नहीं मिलने पर उनके नाम ज्ञापन देकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। सुनना तो दूर उल्टे प्रतिनिधिमण्डल को गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
आहोर मे प्रशासन द्वारा 18 कांग्रेसजन को गिरफ्तार किया गया
प्रदर्शन में गजेन्द्रसिंह डोडीयाली, विरेन्द्र जोशी, भोमाराम मेघवाल, सवाईसिह चम्पावत, रमेश सोलंकी, मुमताज अली सैय्यद, सुरेश मेघवाल, छगन आर्य, महेन्द्र सोनगरा, गोविन्द मेघवाल, अनिल पंडित, खुशालसिंह राजपुरोहित, गीताश्री मेघवाल, जोगाराम सरगरा, देवाराम सांखला, उम्मेदसिंह चारण, ईश्वरसिंह बालावत, कमलसिंह निम्बलाना, सुरेश चौधरी, बस्तीमल चौहान, मांगीलाल प्रजापत, प्रेमसिंह मिठडी, युद्धवीरसिंह राठौड सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
सादर प्रकाशनार्थ!
दिनांक-17/12/2025
योगेंद्र सिंह कुम्पावत
प्रवक्ता
जिला कांग्रेस कमेटी
जालौर
820913629
9414589995

