वीरों के याद में वीर बाल दिवस मनाया

आहोर । विधानसभा के आहोर मण्डल मे वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । इसमे आहोर के पूर्व चेयरमैन ने स्कूली बच्चों संबोधित करते हुए कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास है, वीर बाल दिवस कार्यक्रम में पहुंचे आहोर विधानसभा के संयोजक बिशनसिह सोलंकी, बोले- ‘साहिबजादे मुगलों के सामने नहीं झुके’ गुरुदेव पब्लिक स्कूल मे आज देश के वीरो का बाल दिवस मना रहा है. आज हम उन वीर साहबजादों को याद कर रहे हैं, जो हमारे भारत का गौरव हैं. साहिबजादों का बलिदान एक प्रेरणा है. भारत का एक गौरवशाली अतीत रहा है, जिस देश के पास ऐसा अतीत हो वो क्या कुछ नहीं कर सकता है. साहिबजादों का बलिदान सबको याद रहे। क्रूर मुगलों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे साहिबजादे वे वीर साहबजादे, जिन्होंने उम्र और अवस्था की सारी सीमाओं को तोड़ दिया. जो क्रूर मुगल सल्तनत के सामने ऐसे चट्टान की तरह खड़े हुए कि मजहबी कट्टरता और आतंक का वजूद ही हिला दिया. वह लड़ाई भारत के मूल विचारों और मजहबी कट्टरता के बीच थी. उस लड़ाई के एक और दशम गुरु, गोविंदसिंह जी थे, तो दूसरी और क्रूर औरंगजेब की हुकूमत थी. हमारे साहिबजादे उस समय उम्र में छोटे ही थे लेकिन औरंगजेब को उसकी क्रूरता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. ऐसे वीर बालक को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस कार्यक्रम मे आहोर मण्डल अध्यक्ष किशोर सिंह अजीतपुरा, पूर्व चेयरमैन सुजाराम प्रजापत, आहोर विधानसभा संयोजक बिशनसिह सोलंकी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत, मण्डल महामंत्री रिखबेश सुथार, महेंद्र रांकावत सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद थे।

error: Content is protected !!