बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार गंभीर घायल

सिरोही ।(रमेश टेलर ) जिले के जावाल–जामोतरा सड़क मार्ग पर मंगलवार को बाइक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बरलूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
हेड कांस्टेबल डूंगरसिंह ने बताया कि जावाल निवासी झालाराम मेघवाल बाइक से जामोतरा से जावाल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप के चालक, जामोतरा निवासी पोषाराम मेघवाल ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद झालाराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जावाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सिरोही रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!