राउप्रावि नई आबादी के शिक्षकों की सराहनीय पहल, अग्निकांड पीड़ित परिवार की की मदद

सिरोही/जावाल । जावाल कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई आबादी के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक अनोखी पहल की है, जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जावाल कस्बे में गत 28 सितंबर को एक परिवार के कबाड़खाने में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। इस हादसे में परिवार का घरेलू सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया, जिससे परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
आमतौर पर देखा जाता है कि भामाशाहों द्वारा विद्यालयों को सहयोग किया जाता है, लेकिन यहां विद्यालय परिवार ने स्वयं आगे बढ़कर पीड़ित परिवार की सहायता का बीड़ा उठाया। राउप्रावि नई आबादी के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आपसी सहयोग से घरेलू उपयोग का आवश्यक सामान उपलब्ध करवाकर पीड़ित परिवार को संबल प्रदान किया।
शिक्षकों की इस संवेदनशील और सराहनीय पहल से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी गया। इस कार्य की आमजन द्वारा खुले दिल से प्रशंसा की जा रही है और लोग इसे प्रेरणादायी कदम बता रहे हैं।
विद्यालय परिवार की यह पहल बताती है कि शिक्षक केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं।

error: Content is protected !!