आहोर । जनजाति आवासीय विद्यालय माधोपुरा (जालोर )के निजी भवन में संचालित विद्यालय में 3नवंबर क़ो गौरव वर्ष पखवाडा के दौरान 150वीं जयंती भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश राणा जिला प्रमुख जालोर व अन्यअतिथि रामेश्वर प्रसाद, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आहोर, व सुजाराम प्रजापत चेयरमैन आहोर, छगनलाल मीना प्रशासनिक अधिकारी जिला परिषद जालोर उपस्थित थे,

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर जिला प्रमुख महोदय ने माल्यार्पण किया, इसी के दौरान छात्रों द्वारा आदिवासी नृत्य पेश किये व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिससे स्थान पाने वाले छात्रों क़ो ईनाम दिया गया, इस अवसर पर राजेश राणा जिला प्रमुख ने आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके आदर्श विचारों क़ो जीवन में अपनाने लिए कहा गया, तथा cbeo ने जनजाति कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया तत्पश्ता सुजाराम प्रजापत ने जनजाति आवा. विद्यालय समाज के लिए आगामी दिनों में अच्छा परिणाम देगा, दौरान प्रधानाचार्य तगाराम घांची, छगनलाल मीना AO, ने भी विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर कपूराराम मीना अधीक्षक, पुखराज मीना, प्रमोद भारती, ललित मीना, रजीत जिनगर, सवाराम, शिल्पी मैडम, रमेश मीना, सालूराम देवासी, भरत आदि उपस्थित थे, अंत में अधीक्षक मीना ने आवासीय विद्यालय की रूप रेखा प्रस्तुत की व कार्यक्रम का संचालन किया।

			