आहोर । विजयादशमी पर्व को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की और से शस्त्र पूजन करने के बाद श्री सोमनाथ मंदिर से पथ संचलन निकाला गया ।
पथ संचलन गांव सराणा के बालिका विद्यालय से प्रारंभ होकर सोमनाथ महादेव मंदिर आम चौहटे होकर राजपूतो के वास देवासीयो के वास मेघवालों के वास चौधरीयो के वास भवरानी सड़क होकर मुख्य बस स्टैंड प्रजापतो के वास होकर बालिका विद्यालय प्रांगण पहुंचा।पथ संचलन में सेकडो संख्या में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरे वहीं घोष वादन की स्वर लहरियों ने स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। पथ संचलन का जगह जगह हिन्दू परिवारों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।मुख्य वक्ता ने बताया कि विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक शस्त्र पूजन करते हैं और पथ संचलन निकालकर हिन्दू समाज को एकात्मकता के सूत्र में बांध कर उत्साह व निडरता का का भाव भरने का कार्य करते हैं। स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में इस तरह के कार्यक्रमो के माध्यम से हिन्दू एकता व अखंडता का संदेश भी देते है
घोष की स्वरलहरियां के साथ निकाला पथ संचलन

