बांदनवाड़ा विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता गोविंद नायक का स्वागत


संवाददाता: चंद्र प्रकाश टेलर
अजमेर ।बांदनवाड़ा कस्बे में भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसान संघ और किसानों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों का स्वागत किया गया। कृषक मोहनलाल खारोल और कैलाश चंद खाती ने बताया कि बांदनवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता गोविंद नायक और उनकी टीम ने रबी की फसल के लिए दिन में 6 घंटे सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, तेजा मेला, नवरात्रा, दशहरा, सत्यनारायण मेला, दीपावली और अन्य त्योहारों पर भी किसानों को खरीफ की फसल के लिए दिन में 6 घंटे हर फीडर पर विद्युत सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तत्परता दिखाई है।

किसान संघ और किसानों ने गोविंद नायक की इस निर्णायक टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस स्वागत कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष कुंवर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने तहसीलवासियों की ओर से गोविंद नायक को माला, दुपट्टा और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही मीठा मुंह कराकर उनका अभिनंदन किया।

इसके अलावा, किसानों और अन्य कर्मचारियों ने भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों – इलेक्ट्रीशियन रामदेव सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, टेक्नीशियन रफीक मोहम्मद, शैतान सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रजापत, लाइनमैन शेर सिंह रावत, शहाबुद्दीन, कृषक ठाकुर नागेंद्र सिंह राठौड़, श्रवण गुर्जर, मानाराम गुर्जर, सिकंदर अली, नेमीचंद खटीक, रामकरण सेन, सुरेश नायक, अनिल पुरोहित, दयाल फागणा, हनुमान मारवा सहित अन्य स्टाफ के कर्मचारियों का भी दुपट्टा पहनाकर और मीठा मुंह कराकर स्वागत और अभिनंदन किया।