भेड़ों में फैल रही वायरल बीमारी के नियंत्रण हेतु गठित की गई विशेष टीम

विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश

आहोर। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधायक कार्यालय आहोर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय पशुपालकों की बैठक लेकर क्षेत्र में भेड़ों में फैल रही वायरल बीमारी की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान विधायक राजपुरोहित ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीमारी पर तत्काल नियंत्रण के लिए विशेष चिकित्सकीय टीम गठित की जाए और प्रभावित क्षेत्रों में एंटीवायरल दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए।

विधायक ने कहा कि पिछले कई दिनों से आहोर क्षेत्र में भेड़ों में तेजी से फैल रही संक्रामक बीमारी के कारण बड़ी संख्या में पशु बीमार हो रहे हैं और अनेक भेड़ों की मृत्यु भी हो चुकी है, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर उन्होंने पहले ही राज्य के पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत को पत्र भेजकर अवगत कराया था और अब स्थानीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बैठक में विधायक राजपुरोहित ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पशु चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहकर घर-घर जाकर बीमार पशुओं का उपचार करें तथा बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेज किया जाए। साथ ही उन्होंने एंटीवायरल दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने और ग्रामीणों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया।

विधायक ने कहा कि सरकार पशुपालकों के साथ है और प्रत्येक स्तर पर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, स्थानीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पशुपालकजन उपस्थित रहे।