चलती-चलती लो-फ्लोर बस में लगी आग

जयपुर । JCTSL की लो-फ्लोर बस में टोंक फाटक पुलिया पर लगी आग, बस ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही थी लो-फ्लोर बस, लो-फ्लोर बस रोज होती ब्रेक डाउन इसका प्रमुख कारण खराब मेंटेनेंस, 2020 में बगराना डिपो उद्घाटन के दिन ही पूर्व एमडी वीरेंद्र वर्मा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए थे, अब डिपो प्रबंधन की जिम्मेदारी दी रखी है रोडवेज के रिटार्यड संविदा कर्मी अनिल पारीक को , जानकारी के अनुसार वो कभी समय पर नहीं आते डयूटी उनकी जिम्मेदारी निभाता एक परिचालक , टोडी डिपो की 70 बसें 22 अक्टूबर को होनी है कंडम, JCTSL प्रबंधन इन बसों का मेंटेनेंस कम्पनी करने वाली कम्पनी से 6 महीने और संचालन करने का कर रहा अनुबंध, टोडी डिपो अधिकतर बसों के गियर खराब, एसी खराब, सवाल इसी कम्पनी पर JCTSL प्रबंधन मेहरबान क्यों?