श्याम मित्र मंडल द्वारा डीजे पर भजन चला कर गूंजें श्याम नाम के भजन।
संवाददाता -चंद्रप्रकाश टेलर
बांदनवाड़ा । कस्बे के मुख्य चौराहे बस स्टैंड पर स्थित श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर में बिराजमान श्री खाटू श्याम मंदिर को देव उठनी एकादशी एवं खाटूश्याम पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण को फूलों, रंगीन रोशनी और गुब्बारों से दुल्हन की तरह सजाया गया। मंदिर परिसर में शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर जय श्री श्याम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मंदिर के पुजारी श्रीयाराम शर्मा व लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में देर शाम डीजे पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्री खाटू श्याम के भक्ति भरे मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि बाबा श्याम के पाटोंत्सव पर 151 किलो दूध की खीर जिसमें हर तरह के सूखें मेवे काजू बादाम लाख अखरोट हरी पिस्ता केसर आदि सामग्री डाल कर बहुत मजेदार बनाकर तैयार कर के भगवान श्री के चरणों में सुबह तक समर्पित कर सुबह नौ बजे भोग लगाकर आरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और एक विशेष केक का भोग लगाया जाएगा। मंदिर को आकर्षक लाइटिंग और फूलों की सजावट से ऐसा रूप दिया गया है कि श्रद्धालु एकटक निहारते रह जाते हैं।
देव उठनी एकादशी के अवसर पर कस्बे के सभी श्याम भक्तो ने कहा कि कि यह आयोजन करने वाले श्यामजी ओर करवाने वाला श्याम जी है आयोजन व्यक्ति विशेष का नहीं है यह श्याम भक्तो का आयोजन है। मंदिर में दिनभर भक्तों की आवाजाही बनी रहने की संभावना है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। इस मौके पर उपस्थित गोरु जैन,नटवर पारिख, मुरली वैष्णव, बंटी मोबाइल, लक्ष्मी नारायण टेलर ,सिता राम शर्मा, रोहित टेलर,रिंकू जयसवाल, प्रवीण कुमार जायसवाल लक्की शर्मा छोटू शर्मा गोतम शर्मा आदि भक्तगण इस मौके पर उपस्थित रहे

