आहोर । क्षेत्र के नोसरा थाना पुलिस व तखतगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक पिस्टल में दो मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस जब्त कर एक मुलजिम को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे की जालौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम के निर्देशानुसार अवैध हथियार की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान धरपकड़ के तहत नोसरा थानाधिकारी पन्नालाल मय जाब्ता व तखतगढ़ थाना हैड कॉस्टेबिल मकसूद खान ने नोसरा सरहद में मुलजिमान उम्मेदसिंह पुत्र भवानीसिंह निवासी खींचीयो की ढाणी,मोकलसर और अन्य संघर्षरत किशोर की कब्जे से एक देसी पिस्टल में दो मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस की बरामदी की गई ।
वही पुलिस ने उनके विरुद्ध धारा 3/25 आमर्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

