चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जालोर । जिले में महिलाओं से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत चितलवाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दुष्कर्म के प्रयास और फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी अणदाराम उर्फ अमृत सुथार पुत्र मोहनलाल सुथार, उम्र 27 वर्ष, निवासी हनुमानपुरा डावल (थाना चितलवाना) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी कमलकिशोर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 16 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया।
मामले के अनुसार, कोर्ट सांचौर में पेश हुए इस्तगासे के आधार पर यह प्रकरण दर्ज हुआ था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने जॉब कार्ड के नाम पर उसके फोटो अपने मोबाइल में सेव किए, बाद में उनके साथ छेड़छाड़ कर कूट रचित इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तैयार की तथा फर्जी व अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया।
घटना के संबंध में पुलिस थाना चितलवाना में मुकदमा संख्या 134/2025, धारा 341, 354, 376/511, 509 भादसं एवं 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम में थानाधिकारी कमलकिशोर, कानि. ओमाराम (934) एवं कानि. उत्तमसिंह (665) शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपी से आगे की जांच जारी है।

