फुलेश्वर महादेव मंदिर में जरुरत मंद लोगो को कम्बल व मिठाई बांटी

सिरोही (रमेश टेलर) । तवरी के फुलेश्वर महादेव मंदिर में महंत जीवनगिरी महाराज के हाथों जरुरत मंद लोगो को मिठाई व गर्म कंबल बांटे। जब्बर सिंह ने बताया कि तवरी में दीपावली महोस्त्व के दौरान कड़वा पाटीदार पटेल, माणसा परिवार ने मंदिर पहुँच कर महंत जीवनगिरी महाराज को जरूरत मंद लोगो को बाटने के लिए कंबल व मिठाई सौंपी जिस पर महाराज ने आसपास पड़ोस के जरूरत मंद लोगो मे मिठाई व कंबल वितरण की। दीपोत्सव पर मिठाई व कंबल पा कर लोगो के चेहरे पर खुशी नजर आई।