हरजी गांव में ‘अटल प्रगति पथ’ का भूमि पूजन, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित हुए शामिल

आहोर। क्षेत्र के गांव हरजी में विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सड़क निर्माण कार्य ‘अटल प्रगति पथ’ के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सहभागिता की।

यह सड़क मार्ग क्षेत्र के विकास और जनसुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता मिलेगी और क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हितों के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाना है, जिससे हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वातावरण में उत्साह और विकास की नई उम्मीदें देखने को मिलीं।