जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों से राज्य स्तर पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित


जालोर 16 अक्टूबर। राज्य योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 कृषकों को पुरस्कार देने के लिए पात्र कृषकों से 30 नवम्बर, 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि योजनान्तर्गत 5 वर्षों से जैविक प्द्धति से कृषि/उद्यानिकी फसलें लेने वाले कृषक पात्र होंगे। आवेदन प्रपत्र, दिशा-निर्देश, पात्रता आदि विभागीय वेबसाइट https://agriculture.rajasthan.gov.in/agriculture/#/home/dptHome पर डाउनलोड किए जा सकते हैं अथवा जिले के कार्यालय के संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार जिला परिषद से भी निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। कृषक आवेदक पत्र की पूर्ति कर जिले के कार्यालय संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार जिला परिषद में 30 नवम्बर, 2025 तक व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा जमा करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!