◆ कमेंटेटर शैलेश कुमार गर्ग की मजेदार कमेंट्री ने मैच को बनाया रोचक
रानीवाड़ा ।(टीकम पाल) – कस्बे के निकटतम स्थित जालेरा कलां श्री आपेश्वर खेल मैदान में मेघवाल समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार कावा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन कमेटी ने उनका साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया ! मुख्य अतिथि नेता कांवा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में मजबूत इरादों के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता है तो उसे कभी भी परिस्थितियां नहीं रोक सकती। उन्होंने युवाओं से खेलों के माध्यम से आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को धैर्य व परिश्रम से निश्चित सफलता मिलती है। जीत या हार खेल का हिस्सा है, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वह है जो खेल की भावना को सर्वोपरि रखता है ! उसके लिए उसे सकारात्मक भाव के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से नशे की प्रवृति से दूर रहने, जीवन में अच्छे लोगों से संपर्क रखने, मोबाइल का सदुपयोग करने का आह्वान किया ! क्रिकेट कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार परमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सुणतर समाज की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान एडवोकेट जानू प्रशांत, अमृत लाल कटारिया, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश रोहीण, गोविन्द कुमार पराडिया, कांस्टेबल भरत कुमार, हरजी राम काबावत, जीताराम जोजावत, शैलेश कुमार गर्ग, सत्यपाल खाखरिया, ललीत गोयल ,बिजला राम देवासी, नवज्योति फोटोग्राफर महेन्द्र कुमार देवासी, क्रिकेट कमेटी जितेन्द्र परमार अध्यक्ष,प्रवीण सोलंकी संयोजक, महेन्द्र सोलंकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नटवर परमार सह संयोजक,महेन्द्र गोयल उपाध्यक्ष,प्रेम परमार सचिव,राजेश रोहीण कोषाध्यक्ष, महेन्द्र परमार कोषाध्यक्ष,यशपाल गोयल सह सचिव, महेन्द्र वाघेला सह सचिव,रमण लाल सोलंकी मीडिया प्रभारी, दीपक डाभी सह मीडिया प्रभारी, सुखदेव सोलंकी सदस्य, नरेश गोयल सदस्य,विक्रम बड़गाँव , सहित काफी संख्या में अन्य क्रिकेट प्रेमी भी मौजूद थे !







