◆ शिविर में राजस्व विभाग के 15 बंटवारे निपटे, 21 पट्टे जारी और 40 खातों का हुआ शुद्धिकरण
बालोतरा । समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर प्रशासनिक कुशलता और जनसेवा का बड़ा केंद्र बना। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की उपस्थिति में इस शिविर में एक ही दिन में राजस्व, ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े सैंकड़ों मामले निपटाए गए, जिससे 78 से अधिक काश्तकारों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए।
शिविर में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार शैतान सिंह, विकास अधिकारी करनाराम चौधरी, प्रशासक संगीता कुमारी, भंवरलाल बिश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर में 15 लंबित बंटवारों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया, जिससे 78 काश्तकारों को अपनी जमीन पर विधिक अधिकार प्राप्त हुआ। साथ ही 18 आवासीय पट्टे और तीन सरकारी कार्यालयों के पट्टे जारी कर स्वामित्व संबंधी आशंकाएं दूर की गईं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत 18 व्यक्तियों को जोड़कर उन्हें वृद्धावस्था में ₹3,000 मासिक पेंशन का संबल प्रदान किया गया। धारा 136 के तहत 40 प्रकरणों की शुद्धिकरण का कार्य पूर्ण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 304 पालिसी का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर श्री यादव ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी प्रशासनिक टीम की सराहना की और ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
-0-

