जालोर 25 अक्टूबर। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शनिवार को उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत में ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी। उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और बिन्दु एवं विभागवार प्रगति की समीक्षा की तथा मौके पर लाभार्थियों को मिनी बीज किट्स का वितरण किया।
उन्होंने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और तत्काल निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएं। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निस्तारण को लेकर फीडबैक लिया। शिविर में आमजन को राजस्व विभाग द्वारा लंबित फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाना, आपसी सहमति से विभाजन, किसान गिरदावरी एप डाउनलोड कराना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों का सर्वे एवं विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी करने, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के पट्टों हेतु आवेदन एवं वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर व सिकल सेल रोग, स्क्रीनिंग, बच्चों का टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जांच एवं पोषण किट वितरण तथा पीएमजेवाई कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण, ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण तथा आयोजना विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया। रसद विभाग द्वारा एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं पात्र परिवारों की आधार सीडिंग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावासों का रखरखाव, यूडीआईडी कार्ड बनाने इत्यादि कार्य किए गए।
इस अवसर पर जालोर तहसीलदार संजय बोहरा, जालोर तहसील के ऑफिस कानूनगो लहराराम सुन्देशा, भू.अ. निरीक्षक जालोर रमेशकुमार, वनपाल सुंदर चंपावत, पटवारी वरुण शर्मा, गणपत सिंह बगेड़िया, आशा कुमारी उपस्थित रहे।

