जिला कलक्टर श्री यादव ने किया कुशीप ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण, स्वामित्व पट्टे

पशु बीमा पॉलिसी का वितरण कर आमजन को किया लाभान्वित

बालोतरा, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने गुरुवार को सिवाना उपखण्ड की ग्राम पंचायत कुशीप में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा की भावना से कार्य करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन को सभी योजनाओं से पात्रतानुसार लाभान्वित करें। उन्होंने आमजन से जागरूक होकर शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओ का समाधान करवाने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।
श्री यादव ने कैंप में आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा की पॉलिसियां लाभार्थियों को सौंपी। साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। उन्होंने विभागीय स्टॉलवार निरीक्षण कर दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी ली और लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई रस्म में शिरकत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा वितरित पोषण सामग्री के बारे में माताओं को भी अवगत कराएं, ताकि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल सके
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
-0-