जवाई से पहली पाण का पानी लाभ पंचमी के शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना के साथ खोला गया गेट, 24दिनों तक चलेगी पहली पाण में नहर


4पाण में 4900 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए मिलेगा, 38,671हेक्टेयर भूमि में होगी सिंचाई

सुमेरपुर । (सुरेश गर्ग रोडला)जवाई बांध से रबी फसलों की सिंचाई के लिए जवाई बांध से पहली पाण का पानी रविवार को लाभ पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में विधि विधानपुर्वक मामाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जवाई नहर का गेट खोला गया। इस अवसर पर सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुमावत,जल संसाधन विभाग सुमेरपुर के अधिशासी अभियंता राज भवरायत, सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया, सुमेरपुर -आहोर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह गलथनी सहित किसानों एवं विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही। अधिशासी अभियंता राज भंवरायत ने बताया कि इस बार किसानों को जवाई बांध से सिंचाई हेतु कुल चार पाण पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जवाई बांध से चार पाण में कुल 4900 एमसीएफटी पानी छोड़ा जाएगा।
पहले और दूसरी पाण 24 -24 दिन की रहेगी। तीसरी और चौथी पाण 25-25 दिन की दी जाएगी। पहली पाण में 1200 एमसीएफटी पानी छोड़ा जाएगा ।इसी के साथ सोमवार सुबह से खेतों में अपना पानी पहुंचते ही बाराबंदी लागू कर दी जाएगी, ताकि पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके। वही इस बार जवाई नहर में कुल 38,671 हेक्टर भूमि में सिंचाई की जाएगी। जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई व्यवस्था की निगरानी के लिए विशेष मॉनिटरिंग टीम भी तैनात की जाएगी, इससे पानी का समुचित वितरण सुनिश्चित हो सके।वही इस बार टेल के किसानों को तखतगढ एईएन कार्यालय खुलने से टेल क्षेत्र किसानों को भी सुविधा मिलेगी ताकि समयबद्व तरीके से मॉनिटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।