कांस्टेबल रमेश पुरोहित को महानिदेशक पुलिस मेडल से किया सम्मानित

सिरोही। (रमेश टेलर)
साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिरोही पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। जिले के कांस्टेबल रमेश कुमार पुरोहित को साइबर ठगी के मामलों में अहम सुराग जुटाने और हाईटेक साइबर गैंग का पर्दाफाश करने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर महानिदेशक पुलिस (DGP) मेडल से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान रेंज मुख्यालय जोधपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में महानिदेशक पुलिस के कर-कमलों से प्रदान किया गया। समारोह में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने रमेश कुमार की उपलब्धि की सराहना की। कांस्टेबल रमेश कुमार ने साइबर ठगी से जुड़ी कई जटिल तकनीकी कड़ियों को सुलझाते हुए गिरोह के नेटवर्क तक पहुंच बनाई और कई पीड़ितों की रकम वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मेडल मिलने की खबर से पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। साथियों और अधिकारियों ने रमेश कुमार को बधाई देते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की।