महिलाओं ने किया घरों का जल अंकेक्षण एवं पानी के बचाव के लिए शपथ ली

सिरोही । (रमेश टेलर)राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता इकाई के तहत भाट बस्ती नियर शास्त्री नगर वार्ड नंबर 34 में समूह चर्चा कर महिलाओं से अपने घर का जल अंकेक्षण करवाया गया जिसमे महिलाओं ने सहभागिता निभाई। जयपुर से आये जेंडर विशेषज्ञ चिरंजी लाल चंदेल ने महिलाओं को जेंडर समानता के बारे में जानकारी देते हुए जल अंकेक्षण के बारे में बताया साथ ही जल की बचत के अनेक छोटे छोटे घरेलु उपाय भी बताये। इसके बाद चिरंजी लाल चंदेल ने महिलाओं द्वारा चीरों के माध्यम से उनके घर का जल अंकेक्षण करवाया गया जिसमे उनके द्वारा पेयजल, हाथ धोने, नहाने, बर्तन धोने एवं सफाई के लिए उपयोग में लिए जाने वाले जल के बारे में जानकारी को लिखा गया।
कैप की सहायक सामुदायिक विकासकर्ता विजया भारती सोनी ने महिलाओं को परियोजना के तहत शहर में किये जा रहे पेयजल एवं सीवरेज के कार्यों की जानकारी देते हुए महिलाओं को जल की एक एक बून्द बचाने की जानकारी देते हुए आने वाले भविष्य के लिए जल संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान महिलाओं ने पानी के बचाव की शपथ भी ली। मेसर्स एल एंड टी से नीरज गेहलोत एवं स्थानीय महिलाओं ने गतिविधि में भाग लिया।