नगर परिषद आयुक्त ने श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

जालोर 1 नवम्बर। स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने शनिवार को जालोर नगर परिषद के अंतर्गत संचालित 6 श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोइयों में सफाई व्यवस्था, सामग्री की गुणवत्ता, खाना तैयार करने की प्रक्रिया एवं वितरण व्यवस्था के साथ-साथ टोकन जारी करने की कार्यवाही का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार रसोई का संचालन किया जावे तथा खाद्य सामग्री ताजा एवं शुद्ध होनी चाहिए, सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाए तथा थाली में निर्धारित मात्रा 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम चावल या मिलेट्स श्री अन्न (600 ग्राम पौष्टिक भोजन) साथ में अचार उपलब्ध कराया जाए।