पंच,सरपंच के चुनाव चिन्हों में हो बदलाव, सरपंच संघ ने जताया विरोध

आहोर । आगामी पंच,सरपंच चुनावों को लेकर बिगुल बजने वाले है,उससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हुई पंच,सरपंच के चुनाव चिन्हों सूची को लेकर सरपंच संघ ने कड़ा विरोध जताया है।
आहोर सरपंच संघ उपाध्यक्ष नोरवा प्रशासक वागाराम मेघवाल ने बताया कि आगामी पंच,सरपंच चुनावों को लेकर जिस प्रकार से राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्हों की सूची जारी की है,वो मापदंड और सामाजिक परिवेश को देखते हुए सही नहीं है,उन्होंने बताया कि पंच,सरपंच चुनावों में जूता,कुडादान समेत अन्य कई चिन्हों की जो सूची जारी हुई है,वो बिल्कुल गलत है,उम्मीदवार वोट मांगते समय इन चिन्हों का प्रयोग किस प्रकार से करेगा,आयोग को तुरंत संज्ञान लेते हुए योग्य चुनाव चिन्हों का आवंटन करना चाहिए।
सरपंच संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही संज्ञान ना लिए जाने पर उच्च न्यायालय जाने की बात भी कहीं है।