सिरोही। (रमेश टेलर) राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 9 जनवरी को सिरोही जिले के दौरे पर रहेंगे। अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान वे धार्मिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यमंत्री सुबह 10 बजे गोयली रोड स्थित पंचमुखी रोठा हनुमानजी मंदिर में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात 11 बजे कालंद्री पंचायत समिति के गठन पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे।
दोपहर 2 बजे वे चड़ुआल गांव में शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचकर शोक सभा में भाग लेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रशासनिक विषयों पर चर्चा करेंगे।
दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद राज्यमंत्री देर शाम मुंडारा के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह जानकारी उनके निजी सचिव जगदीश देवासी ने दी।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का सिरोही दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

