◆ सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक
जालोर 31 अक्टूबर। सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पीईईओ व क्लस्टर स्तर पर सांसद खेल महोत्सव की पूर्ण तैयारियों, टीमों के गठन, रजिस्ट्रेशन, निर्णायकों की नियुक्ति व प्रबंधन सहित स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि पीईईओ स्तर पर 6 व 7 नवम्बर तथा क्लस्टर स्तर पर 10 से 13 नवम्बर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इन खेलों में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, रस्सा-कशी, 100मी,, 200मी., 800मी. व 3000 मी.दौड़ एवं हाई व लॉंग जम्प शामिल है।
दिसम्बर माह में विधानसभा व लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होना प्रस्तावित है जिसमें पीईईओ व क्लस्टर स्तरीय विजेता टीमें व खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने खेलों के निष्पक्ष व सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को विस्तार से निर्देशित किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूपेन्द्र देवासी, जसराज राजपुरोहित, प्रकाश छाजेड़, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, सुरेश सोलंकी, खेल प्रशिक्षक इमरान खां आदि उपस्थित रहे।

