आहोर । कुमावत शिक्षक एवं सामाजिक संस्थान आहोर के तत्वाधान में प्रतिभावान सम्मान समारोह आज एक निजी फार्म हाउस उमेदपुर में आयोजित किया गया
जिस में परम पूज्य गुरुदेव श्री गोविंद बल्लभ जी महाराज श्रीपति धाम नंदनवन पिंडवाड़ा के सानिध्य में आयोजित किया गया उक्त समारोह में मुख्य अतिथि श्री जोराराम जी कुमावत कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि श्री छगन सिंह जी राजपुरोहित विधायक आहोर , अन्य जन प्रतिनिधि गण एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा समारोह के भामाशाह उपस्थित रहे जिसमें कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए इस प्रकार के कार्यक्रम हर वर्ष होने चाहिए तथा संस्था के अध्यक्ष हेमताराम प्रजापत ने बताया कि नवचयनित सरकारी नौकरी स्नातक स्नातकोत्तर चार्टर्ड अकाउंटेंट 12th 10th 8thके टोटल 114 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया इस दौरान श्रीमान छगन सिंह जी राजपुरोहित विधायक ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था ने मुझे बुलाकर मेरा मान बढाया है समाज के किसी भी कार्य के हेतु में हमेशा तत्पर रहूंगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी कार्य हेतु मेरे से संपर्क कर सकते हैं इस दौरान श्री गोविंद बल्लभ दास जी महाराज श्रीपति धाम नंदनवन ने बताया कि शिक्षा से ही समाज मे सर्वांगीण विकास है शिक्षा के साथ संस्कार युक्त शिक्षा पर उन्होंने विशेष जोर देने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने मुख्यालय आहोर में संस्था के द्वारा एक लाइब्रेरी खोलने की तो चर्चा की गई जिस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री हेमता राम जी ने बताया कि इस हेतु कलश स्थापना की जा चुकी है तथा भामाशाह की मदद से जल्दी ही लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जाएगा समारोह का समापन श्रीमान मांगीलाल जी जिला परिषद सदस्य एवं संस्था शिक्षक द्वारा उद्बोधन के साथ किया गया जिसमें उन्होंने संस्था की शुरुआती दौर से लेकर आज तक की यात्रा का जिक्र किया और बताया कि किस प्रकार लंबे संघर्ष के बाद में आज इस मुकाम तक हम पहुंचे हैं अध्यक्ष साहब ने बताया कि गत 1 वर्ष में इस प्रतिभावान सम्मान समारोह के अलावा इस संस्था के द्वारा लाइब्रेरी हेतु कलश स्थापना श्रीपति धाम नंदनवन में संस्कार शिविर आयोजित करवाना तथा मुख्यालय और पर समस्त कुमावत कुमार प्रजापत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन करवाया गया इस दौरान अपनी वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान सूजारामजी ने समाज के गण ने नागरिकों को उदाहरण देकर समाज को एकजुट होकर एक झाड़ू के रस्सी की बंदी हुई कि सारे समाज को एक मुट्ठी में रहकर एवं समाज को एक विकसित समाज एवं संस्कारिक समाज बनाने हेतु समस्त समाज के गण मन अधिनायकों को आह्वान किया एवं इस संस्था की उपलब्धियां इस मौके पर श्रीमान अमृतलाल उप प्रधान पंचायत समिति और माधव लाल लेटा हरीश अगवरी मोहनलाल मेवाड़ा चंद्राई पांचाराम जी, हंसा राम ,दिनेश ,अमृतलाल कन्हैया लाल ,इंद्र कुमार दिनेश जी चन्द्राई,हकमाराम जी बृजेश कुमार भंवर लाल ज,मोहन लाल रामीणा एवं समस्त भामाशाह समारोह के दौरान उपस्थित रहे इस दौरान मंच संचालन श्रवण कुमार जी ललित जी बड़वाल एवं द्वारा किया गया
समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए – कुमावत

