सरदार पटेल के अखण्ड भारत के विचारों को जन-जन तक पहुँचाए-सांसद लुम्बाराम चौधरी


‘‘सरदार 150@यूनिटी मार्च’’ पर आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद हुए मीडियाकर्मियों से रूबरू
जालोर 31 अक्टूबर। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘सरदार 150@यूनिटी मार्च’’ पर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि सरदार पटेल के अखण्ड भारत के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जाएं।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई देश की एकता व अखण्डता के प्रतीक है हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। पद यात्रा के माध्यम से जन-जन को सरदार पटेल के विचारों से जोड़े जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अखण्ड विकसित भारत के संकल्प को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत 2047 के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।


सांसद ने सरदार पटेल के जीवन दर्शन को याद करते हुए कहा कि आज के युवाओं को उनकी अदम्य इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत माय भारत पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने, यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, व्याख्यान, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा साथ ही लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जायेगा। उन्होंने स्वदेशी अपनाने, वॉकल फॉर लॉकल व आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लेने की बात कही।
इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश राणा, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र देवासी, जसराज राजपुरोहित, रवि सोलंकी, अम्बालाल व्यास, प्रकाश छाजेड़, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, सुरेश सोलंकी, दिनेश महावर, माय भारत युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी हेमेन्त कुमार मथूरिया सहित प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।