विधायक राजपुरोहित ने चांदना-भेटाला सड़क पर कलवर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास

आहोर। चांदना-भेटाला सड़क मार्ग पर कलवर्ट (पुल) निर्माण कार्य के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने कर कमलों से शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक राजपुरोहित ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि इस कलवर्ट निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और बरसात के दौरान आने वाली बाधाओं का समाधान होगा।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र देवासी, प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश टेलर, सरपंच नैन सिंह, जोग सिंह, महेंद्र सिंह चोहान, भरतसिंह, जबर सिंह, नटवर सिंह, अर्जुन सिंह, कल्याण सिंह तथा दिनेश भाटी , हिम्मताराम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विधायक राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के संकल्प के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि विकास कार्यों में सहयोग कर क्षेत्र को आदर्श ग्राम बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं। समारोह के अंत में सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!